एसपी से बोले मंत्री विज- विधायक का प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर, आगे से न आए शिकायत

  • टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचे और उनके सामने अपना दुखड़ा सुनाया।
  • बबली ने कहा कि नशे की सप्लाई फतेहाबाद में जोर पकड़ रही है, लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही और ना ही एसपी उनका फोन उठाते हैं
  • इतना सुनते ही विज ने फतेहाबाद के एसपी को फोन मिलाया और कहा कि विधायक का प्रोटोकाल मुख्य सचिव से ऊपर है।
  • उन्होंने कहा कि आगे से मुझे इस बावत कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए कि आप विधायक की सुनवाई नहीं कर रहे। 
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के भाई का पोता 20 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
  • विज ने कहा कि विधायक जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि है और उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करें।