कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के भाई का पोता 20 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

  • सोनीपत के बरोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के भाई के पोते को चंडीगढ़ पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
  • आरोपी का नाम अमित कुमार है और वह रोहतक के गांव खड़वाली का रहने वाला है। 
  • उसके पास से 201 ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 
  • पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि अमित कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल में कमरा नंबर-108 में ठहरा था।
यह भी पढ़ें: बलराज कुंडू ने मनीष ग्रोवर के खिलाफ सौंपी शिकायतें, विज ने दिया जांच का आश्वासन
  • वही, कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का कहना है कि आरोपी उसके गांव का रहने वाला है, लेकिन उसके साथ कोई लेना देना नहीं है।