Sharjeel Imam के वीडियो पर भड़की BJP, Sambit बोले-ये शाहीन बाग नहीं, तौहीन बाग है

Sharjeel Imam के वीडियो पर भड़की BJP, Sambit बोले-ये शाहीन बाग नहीं, तौहीन बाग है CAA के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने शरजील इमाम नाम के शख्स का ये वीडियो जारी किया है. संबित पात्रा ने कहा है कि ये वीडियो जिहाद का आह्वान है. उन्होंने कहा कि आखिर ये लोग क्यों चाहते हैं कि भारत की सेना असम नहीं पहुंचे. संबित पात्रा ने कहा है कि ये हिन्दुस्तान को बर्बाद करने की साजिश है.