JNU Violence: गिरिराज का विपक्ष पर हमला- राहुल फैला रहे अराजकता, कांग्रेस बिगाड़ रही माहौल
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में हमले को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अराजकता फैला रहे हैं तो कांग्रेस माहौल बिगाड़ रही है.
वामपंथी दलों पर तंज कसते हुए उन्होंने बिहारी अंदाज में कहावत कही- सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद.
गिरिराज सिंह ने कहा कि वारदात में संलिप्त नकाबपोशों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य जेएनयू के साथ-साथ देश को भी बदनाम करने के लिये ऐसे काम करते हैं. ऐसे तत्व निर्दोष छात्रों की पढ़ाई में बाधक बनते रहे हैं.