JNU Violence: गिरिराज का विपक्ष पर हमला- राहुल फैला रहे अराजकता, कांग्रेस बिगाड़ रही माहौल

  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में हमले को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अराजकता फैला रहे हैं तो कांग्रेस माहौल बिगाड़ रही है.
  • वामपंथी दलों पर तंज कसते हुए उन्‍होंने बिहारी अंदाज में कहावत कही- सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद.
  • गिरिराज सिंह ने कहा कि वारदात में संलिप्‍त नकाबपोशों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्‍य जेएनयू के साथ-साथ देश को भी बदनाम करने के लिये ऐसे काम करते हैं. ऐसे तत्‍व निर्दोष छात्रों की पढ़ाई में बाधक बनते रहे हैं.
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार, अब RJD के आने वाले हैं अच्‍छे दिन, जानिए कैसे
  • उन्‍होंने कहा कि राहुल नागरिकता संशोधन कानून विरोधी दंगाइयों के घर जा रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों से हिंसा में शामिल नहीं होने के लिए नहीं कहते.