बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जीतनराम मांझी का DMA कार्ड, पूर्व सीएम ने रखी ये मांग

  • बिहार में विधानसभा के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक नया दांव खेला है. 
  • दरअसल, जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार का मुख्यमंत्री DMA से हो. 
  • मांझी के DMA कार्ड का आशय है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री दलित, मुस्लिम या अति पिछड़ा समुदाय से हो.
  • पूर्व सीएम मांझी के 2020 विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए दिए गए नए फार्मूले ने महागठबंधन में हलचल तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें -  JNU मामले पर नित्यानंद राय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
  • मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर मांझी ने सबसे ज़्यादा परेशान राजद को किया है क्योंकि राजद ने पहले ही साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे.