CAA पर भाजपा ने छेड़ा आक्रामक अभियान तो जेडीयू के मंत्री बोले- बिहार में इसकी जरूरत नहीं

  • नागरिकता संशोधन कानून पर संसद में भाजपा का साथ देने वाली जदयू, अब बिहार में अपने सहयोगी दल के आक्रामक अभियान से दबाव में आती दिख रही है.
  • इस कानून का देशव्यापी विरोध देख जदयू ने भाजपा के CAA को लेकर जागरूकता अभियान को बिहार के संदर्भ में अनावश्यक बताया है. 
  • दरअसल, भाजपा के अभियान के तहत 14 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गया में और 16 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में कार्यक्रम होना है. 
  • इसके मद्देनजर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सोमवार को गया पहुंचे और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. 
ये भी पढ़ें - कन्हैया कुमार ने Forbes के टॉप 20 प्रभावशाली लोगों में बनाई जगह !
  • वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी गया दौरे पर आए और कहा कि बिहार की जनता CAA को लेकर जागरूक है यहां किसी भी तरह के जागरूकता अभियान की जरूरत नहीं है.