कन्हैया कुमार ने Forbes के टॉप 20 प्रभावशाली लोगों में बनाई जगह !

  • फोर्ब्स मैग्जीन की टॉप 20 प्रभावशाली लोगों की सूची में इस बार दो बिहारियों ने भी जगह बनाई है. 
  • ये दोनों ही राजनीति से संबंध में और पिछले कुछ दिनों में देश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय भी रहे हैं.
  • आपको बता दे कि फोर्ब्स ने प्रभावशाली लोगों की सूची में कन्हैया कुमार को 12वें जबकि प्रशांत किशोर को 16वें स्थान पर रखा है. 
  • फोर्ब्स के अनुसार आने वाले दशक में ये दोनों ही भारतीय राजनीति में निर्णायक चेहरे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव: 2020 के लिए कांग्रेस ने बनाया नया प्लान, BJP-जेडीयू ने ली चुटकी
  • इन दोनों के अलावा मैग्जीन ने 5 अन्य भारतीय मूल के लोगों को भी सूची में शामिल किया है.