विधानसभा चुनाव: 2020 के लिए कांग्रेस ने बनाया नया प्लान, BJP-जेडीयू ने ली चुटकी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कांग्रेस ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है.
पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में चले गए थे या फिर किसी कारण से पार्टी को छोड़ दिया था.
कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस ने इस बारे में योजना तैयार की है कि 2020 में जीत के लिए कांग्रेस अपने सभी पुराने साथियों को फिर से पार्टी में शामिल करने का अभियान चलाएगी.
कांग्रेस के नए प्लान पर बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए मुद्दे तलाश रही है.
वहीं, जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है, लेकिन सही समय पर कोई कदम नहीं उठाती. अब कांग्रेस किसी को भी पार्टी में शामिल कर ले उसका कोई फायदा नहीं होगा.