नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 28 साल पुराने हत्याकांड में आराेप मुक्त
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.
28 साल पुराने एक हत्याकांड में नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने आरोप मुक्त माना है.
इससे पहले हाईकोर्ट ने भी नीतीश को इस हत्या के मामले में आरोप मुक्त किया था, इसी फैसले को शीर्ष कोर्ट ने भी बरकरार रखा है.
जानकारी के अनुसार पंडारक के ढीबर गांव में 16 नवंबर, 1991 को बाढ़ संसदीय क्षेत्र के मध्यावधि चुनाव के लिए हुए मतदान के दिन ग्रामीण सीताराम सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में दर्ज एफआईआर में नीतीश कुमार सहित 5 लोगाें को आरोपी बनाया गया था.