अश्विनी चौबे ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, बोले- नकली है गांधी खानदान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पटना पहुंचने पर पत्रकारों ने सवाल पूछा कि नागरिकता कानून को लेकर प्रियंका गांधी उतर प्रदेश में उन तमाम जगहों पर जा रही है, जहां विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस कार्रवाई हुई थी.
इस सवाल पर चौबे ने प्रियंका गांधी के बहाने पूरे गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी का खानदान नकली गांधी का खानदान है.
उन्होंने कहा कि इस खानदान को मानवता का दर्द पता नहीं है और ना ही इन लोगों में मानवीय मूल्य हैं.
अश्विनी चौबे यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने पाकिस्तान में ननकाना साहब गुरुद्वारा पर हुए हमले को लेकर भी कांग्रेस सहित तमाम विरोधी दल पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा पर हुए हमले के बावजूद कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा नहीं माना.