चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ने बांटा अनिधिकृत कॉलोनियों के रजिस्ट्री के कागजात

  • केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 20 परिवारों को अनिधिकृत कॉलोनियों के रजिस्ट्री के कागजात और कनवेन्स डीड सौंपा है.
     
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने इन अनाधिकृत कॉलोनियों को बड़ा मुद्दा बनाया है.
     
  • पिछले साल केंद्र ने कानून बनाया था, जिससे 40 लाख परिवारों को उनके घर का मालिकाना हक मिल जाएगा.
     
  • केजरीवाल सरकार भाजपा पर आरोप लगा रही कि सिर्फ 100 ही परिवारों को रजिस्ट्री के कागज क्यों सौंपे जा रहे हैं.
     
  • आम आदमी पार्टी लोगों से अपील कर रही है कि जबतक हाथ में कागज न पहुंच जाए तबतक इनकी बातों पर भरोसा न करना.
     ये भी पढ़ें - शाह के बयान पर आप का तंज, जो बोल रहे वह बस चुनने में अच्छा, प्रैक्टिकल नहीं