कांग्रेस का दावा- त्रिकोणीय होगा दिल्ली में मुकाबला, चुनाव के बाद AAP से कर सकते हैं गठबंधन

  • दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय होगा जिस वजह से दिल्ली में कांग्रेस के बगैर सरकार नहीं बन सकती.
  • चाको ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनाने के लिए अगर समझौते की जरूरत पड़ी तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन कर सकती है.
  • चाको ने ये भी बताया कि चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच समझौते को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
  • कांग्रेस मानती है कि जो वोट बैंक आप के पास गया है अब उसको वापस लाने के लिए पूरी राजनीतिक बिसात कांग्रेस ने बिछा ली है.
ये भी पढ़ें - केजरीवाल ने पिछले पांच साल में नहीं रखी एक भी अस्पताल की नींव- हर्षवर्धन
  • चाको ने कहा कि कांग्रेस में आस्था रखने वाले वोटर वापस आ रहे हैं. दिल्ली लोकसभा चुनाव में हमारा बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत इसका गवाह है.