केजरीवाल ने पिछले पांच साल में नहीं रखी एक भी अस्पताल की नींव- हर्षवर्धन

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में सीएम पिछले पांच साल में एक भी नई अस्पताल की नींव न रखने की बात कहकर घेरा है.
     
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा, पीएम मोदी ने इस दौरान 22 राज्यों में एम्स की नींव व 157 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित कर दिया.
     
  • आयुष्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार द्वारा इसमें रुकावट पैदा करने से लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही.
     
  • डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार, दिल्ली सरकार हर काम चुनाव के मद्देनजर करती है, चुनाव पास आते ही अस्पताल में बेड बढ़ा दिए गए.
     
  • तिलक नगर में एक अस्पताल के उद्धाटन समारोह में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से इसबार भाजपा को वोट देकर जिताने की अपील की.
     ये भी पढ़ें - 'हां या ना' को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े डिप्टी सीएम व केंद्रीय मंत्री