दिल्ली हिंसा में शामिल थे बाहरी लोग, SIT की जांच में हुआ खुलासा
सरकार द्वारा नागरिकता कानून पारित करने के बाद देश भर में कई हिंसक प्रदर्शन हमलों की ख़बर सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि 13 से 20 दिसंबर तक हुई हिंसा में भारी तादाद में बाहरी लोग शामिल थे.
दरअसल बुधवार को SIT की मीटिंग हुई थी, जिसमे लोकल पुलिस अधिकारी और नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज है उन्हें बुलाया गया.
मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों से हिंसा के दौरान के हालात और अब तक हुई जांच के इनपुट के ज़रिये यह बात सामने आई.
अब SIT प्राइवेट टीवी चैनलों से और मोबाइल से वीडियो बनाने वाले लोगों से भी जांच में सहयोग करने के लिए हिंसा वाले इलाकों की फुटेज की मांग करेगी.