नए साल पर किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, खाते में भेजे जाएंगे 11000 करोड़ रुपए

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के किसानों के खाते में एक साथ 11000 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. 
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा.
  • कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित एक समारोह में पीएम करीब 8 करोड़ लाभार्थियों के खाते में 2000 रुपए की किश्त ट्रांसफर करेंगे.
  • देश भर के उन किसानों के खाते में सीधे पैसे आएंगे जो पीएम किसान योजना के तहत सालाना 2000 रुपए की तीन किश्तों के हकदार हैं.
ये भी पढ़ें - विपक्ष के विरोध के बाद बदली तारीख, अब 20 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे मोदी
  • पीएम किसान योजना पिछले साल 24 फरवरी को लांच की गई थी जिसके तहत 2 हेक्टेयर से कम ज़मीन वाले किसानों को हर साल 6000 रुपए की मदद देने का प्रावधान है.