नए साल में मंत्रियों को बताना होगा प्लान, पीएम मोदी तय करेंगे 2024 का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की दो दिवसीय बैठक बुलाई है.
यह बैठक 3 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक और 4 जनवरी को सुबह 9.30 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलेगी.
पीएम मोदी ने सरकार की नीतियां बनाने के लिए ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज बनाया था. उन विभागों के सचिव इस बैठक के दौरान प्रेजेंटेशन देंगे.
जानकारी के मुताबिक सभी मंत्रालयों को अगले 5 साल की प्लानिंग को लेकर प्रेजेंटेशन देनी होगी. सभी को बताना होगा कि उनका मंत्रालय अगले सालों में क्या-क्या करने जा रहा है.
माना जा रहा है कि अब पीएम मोदी ने 2024 तक का लक्ष्य तय करने का फैसला लिया है. मंत्रियों को इस बात से अवगत कराया जाएगा कि अगले साढ़े चार साल के लिए उनका होम वर्क क्या है.