जीएसटी कलेक्शन पर सरकार को राहत, 1 लाख करोड़ रुपए पहुंचा आंकड़ा

  • 2020 की शुरुआत में जीएसटी कलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार को राहत मिली है, नवंबर के बाद दिसंबर में भी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पहुंचा.
  • नवंबर के पहले अगस्त, सितंबर व अक्टूबर तीन ऐसे महीने रहे जिसमें जीएसटी का कलेक्शन 1 लाख करोड़ से नीचे रहा, अप्रैल में सबसे ज्यादा 1,13,865 करोड़ रहा था.
  • टैक्स अधिकारियों को बताया गया है कि जीएसटी कलेक्शन के साथ 2019-20 के लिए निर्धारित प्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन के तय लक्ष्य को भी हासिल करना होगा.
  • बताया जा रहा कि राजस्व विभाग अगले चार महीनें टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठा रहा, इसके लिए सीबीआईसी, सीबीडीटी लगी है.
ये भी पढ़ें - ओवैसी का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा, 2020 में क्या भारत वापसी कर पाएगा?
  • सरकार की तरफ से ये भी निर्देश है कि वसूली के वक्त किसी भी करदाता को बेवजह की दिक्कत या परेशानी न हो, अन्यथा कार्रवाई होगी.