इस साल नीतीश व केजरीवाल के सामने होगी सत्ता बचाने की चुनौती 

  • 2020 के शुरुआत में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल व साल के आखिर में जेडयू प्रमुख नीतीश कुमार को चुनावी अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा.
     
  • दिल्ली-बिहार विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों के सियासी ताकत की परख होगी, इससे विपक्षी राजनीति की दिशा और दशा भी तय होगी.
     
  • इस साल लोकसभा में भाजपा ने तो दबदबा बनाया पर राज्यों के चुनाव में जनता ने नकार दिया, इसलिए दोनों ही राज्यों के लिए आलाकमान सक्रिय हो गया है.
     
  • दिल्ली में भाजपा के सामने २० साल के सत्ता के  वनवास को तोड़ने की चुनौती है, इसलिए पीएम मोदी व अमित शाह भी रणनीति में बनाने में जुटे हैं.
     
  • बिहार में जेडीयू-बीजेपी-एलजीपी गठबंधन से सत्ता छीनने के लिए आरजेडी भी तमाम पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनौती देती दिखाई दे रही है.

    ये भी पढ़ें - क्या है कमरा नंबर 602 का सच? इसमें बैठने से क्यों कतरा रहे अजित पवार