'हां या ना' को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े डिप्टी सीएम व केंद्रीय मंत्री

  • अनधिकृत कॉलोनियों में पीएम मोदी की होर्डिंग लगने को लेकर शुरु हुआ विवाद अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विकास मंत्री हरदीप पुरी के सीधे शुरू हो गया है.
     
  • सिसोदिया ट्विटर पर हरदीप पुरी से बस इतना पूछ रहे कि अवैध कॉलोनियां नियमित होंगी या नहीं, वह इसका जवाब हां और न में चाहते हैं.
     
  • जवाब में हरदीप सिंह पुरी ने पूछा, आप ये बताओ लेआउट प्लान के लिए फायर एनओसी में कितने साल और लगेंगे. नक्शे तो आप 5 साल में भी नहीं बना पाए.
     
  • अगली सुबह सिसोदिया ने लिखा, आप कह रहे कि अवैध कॉलोनियां नियमित नहीं की जा रही, मतलब इसकी घोषणा और भाजपा का पूरा प्रचार एक जुमला ही था?
     
  • आखिर में हरदीप पुरी ने लिखा, साफ दिख रहा कि उपमुख्यमंत्री में अनुभव की कमी है, इसलिए समझ नहीं पा रहे और उन्हीं दो शब्दों के जाल में उलझे पड़े हैं.
     ये भी पढ़ें - हर हाल में होगा एयर इंडिया का निजीकरण: हरदीप सिंह पुरी