CAA Protest: विपक्ष CAA पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है: गिरिराज सिंह

  • केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्षी पार्टियां और ‘टुकड़े टुकड़े गैंग' मोहम्मद अली जिन्ना के रास्ते पर चल रहे है.
  • उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने की कोशिश कर रही हैं. 
  • मंत्री सिंह ने आरोप लगाया कि ‘घुसपैठियों को बचाने के लिए' विरोधियों के इशारे पर CAA और NRC को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. 
  • उन्होंने कहा कि विपक्ष न केवल देश में दहशत पैदा करने के प्रयास कर रहा हैं बल्कि देश में 1947 की स्थिति को वापस लाने की भी कोशिश कर रहे है.
यह भी पढ़ें: जेडीयू-भाजपा में खटपट! सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सब ठीक है
  • सिंह ने कहा कि वे ऐसी चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं जो मुगल और ब्रिटिश भी नहीं कर सकते थे.