क्या है कमरा नंबर 602 का सच? इसमें बैठने से क्यों कतरा रहे अजित पवार

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार मुंबई में मंत्रालय भवन की 6वीं मंजिल पर मुख्यमंत्री कार्यालय के ठीक सामने वाला कमरा नंबर 602 को अपना दफ्तर बनाने के इच्छुक नहीं हैं.
  • इस कमरे को मंत्री मनहूस समझते है. 2014 में बीजेपी नेता एकनाथ खड़से ने इसी कमरे में मंत्रालय का प्रभार संभाला तो उन्हें जमीन घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण इस्तीफा देना पड़ा.
  • यही कमरा बीजेपी नेता पांडुरंग फुंदकर को मिला था, जब वे कृषि मंत्री बने थे. मई 2018 में हार्ट अटैक के चलते उनका देहांत हो गया. 
  • अनिल बोंडे को कृषि मंत्रालय का चार्ज मिला तो उन्हें भी यही कमरा अलॉट हुआ. लेकिन इस चुनाव में वे अपनी विधायकी गंवा बैठे.
यह भी पढ़ें: Happy New Year 2020 : पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, सबके लिए की ये दुआ
  • जब कमरा नंबर 602 छोड़ने और दूसरा छोटा कमरा लेने पर उपमुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने  कहा ​कि नया कमरा मुख्यमंत्री कार्यालय के पास है, वहां रहना बेहतर है ताकि सुचारू रूप से संवाद होता रहे.