हर हाल में होगा एयर इंडिया का निजीकरण: हरदीप सिंह पुरी

  • नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि कर्ज के तले दबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का निजीकरण हर हाल में होगा.
  • उन्होंने बताया कि एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया जारी है और इसके निजीकरण के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
  • आगे उन्होंने कहा कि हम एयर इंडिया का विनिवेश जल्द से जल्द करने की कोशिश कर रहे हैं.
  • करीब 60 हजार करोड़ के कर्ज में दबी एयर इंडिया को वित्त वर्ष 2018-19 में 8,400 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ है. 
यह भी पढ़ें: CDS रावत की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
  • एयर इंडिया को ज्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट और विदेशी मुद्रा में घाटे के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.  इन हालातों में एयर इंडिया तेल कंपनियों को ईंधन का बकाया नहीं दे पा रही है.