CDS रावत की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

  • कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ के तौर पर जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को कई सवाल खड़े किए.
  • सरकार के कदम को गलत बताते हुए कांग्रेस पार्टी ने सीडीएस के कार्यक्षेत्र को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे हैं.
  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अंत में मिस्टर रावत पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं.
  • सरकार ने निश्चित तौर पर उनके सभी प्रदर्शन और वैचारिक झुकाव को ध्यान में रखकर नियुक्ति की है. 
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा, नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन के लिए 102 लाख करोड़ का होगा निवेश
  • भारतीय सेना गैर-राजनीतिक संस्था है, जिसके लिए जाति-धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर सभी भारतीयों को गर्व है.