वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा, नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन के लिए 102 लाख करोड़ का होगा निवेश

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्थव्यस्था में सुधार के लिए तमाम तरह के उपायों का एलान किया.
  • वित्त मंत्री ने 2019 के लिए वित्त मंत्रालय का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. साथ ही उन्होंने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन को लॉन्च करने की घोषणा भी की.
  • निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का अगले पांच सालों के लिए इंफ्रा प्रोजेक्ट पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करके पाइपलाइन के जरिये बिजली, गैस,सड़क और अन्य जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
  • निजी क्षेत्र को अपना निवेश 30 फीसदी तक बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. 
यह भी पढ़ें: सरकार के CDS की नियुक्ति के फैसले का कांग्रेस ने किया विरोध
  • सरकार वार्षिक वैश्विक बिजनेस मीट का आयोजन करेगी. इससे कारोबारियों को वैश्विक माहौल में कारोबार करने की सहूलियत मिलेगी.