पांच साल के सूखे के बाद गठबंधन सरकार में मिला 4 मुस्लिम नेताओं को मंत्री पद

  • 30 दिसंबर को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट विस्तार में कुल 36 मंत्रियों में 4 मुस्लिम मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इनमें तीन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
     
  • इनमें एनसीपी के नवाब मलिक और हसन मुश्रीफ हैं, कांग्रेस के असलम शेख व शिवसेना के अब्दुल सत्तार शामिल हैं, अब्दुल को राज्य मंत्री बनाया गया है.
     
  • 2004 में पूर्व सीएण विलासराव देखमुख सरकार में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन में 7 मुस्लिम मंत्री बनाए गए थे, जिनमें 3 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था. 
     
  • जब से महाराष्ट्र राज्य बना साल 2014 की फडणवीस की ही ऐसी सरकार रही जिसमें किसी भी मुस्लिम को कैबिनेट मंत्रालय में शामिल नहीं किया गया था.
     
  • भाजपा-शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर हुए विवाद के बाद शिवसेना ने कांग्रेस व एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई, एक महीने बाद सोमवार को मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया.
     ये भी पढ़ें - कॉलोनियों में चल रही छोटी दुकानों को डीडीए करेगा अधिकृत- पीयूष गोयल