कॉलोनियों में चल रही छोटी दुकानों को डीडीए करेगा अधिकृत- पीयूष गोयल

  • दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सोमवार को विशाल व्यापारी सम्मेलन में भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
     
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि दिल्ली की 100 कॉलोनियों में चल रहे छोटी दुकानों को डीडीए द्वारा अधिकृत किया जाएगा, इससे 50 हजार व्यापारियों को फायदा होगा.
     
  • केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, केजरीवाल झूठ बोलने में इतने माहिर हैं कि जब जनता सवाल उठाती है तो वह केंद्र पर आरोप डाल देते हैं.
     
  • प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, वह सीलिंग के मुद्दे पर कभी सड़क पर नहीं उतरे, अध्यक्ष होने के नाते मैं तोड़ने पहुंच गया.
     
  • सम्मेलन के माध्यम से भाजपा ने मार्केट कमेटियों से सुझाव मांगे, व्यापारी इसके माध्यम से अपनी दिक्कत व बदलाव को लेकर सुझाव दे सकता था.
     ये भी पढ़ें - केजरीवाल का वादा, चार महीने बाद नजर नहीं आएगा एक भी डार्क स्पॉट