केजरीवाल का वादा, चार महीने बाद नजर नहीं आएगा एक भी डार्क स्पॉट

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल ने कहा कि बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद जल्द ही 2.10 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.
     
  • मुख्यमंत्री स्ट्रीय लाइट योजना के तहत अगले चार महीने में दिल्ली के अंदर एक भी डार्क स्पॉट नजर नहीं आने का दावा किया जा रहा है.
     
  • स्ट्रीट लाइटों को लगाने का जिम्मा तीनों डिस्कॉम को सौंपी गई है. 20 से 40 वॉट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, रखरखाव की जिम्मेदारी सप्लायर कंपनियों की होगी.
     
  • सेफ्टी पीन नाम के एनजीओ ने इस काम के लिए बड़ी मेहनत की, उनसे सड़को का ऑडिट करके 7438 डॉर्क स्पॉट्स खोजे, अब 2738 रह गए हैं.
     
  • सीएम केजरीवाल ने लोदी कॉलोनी में जाकर स्ट्रीट लाइटों पर लोगों की राय जानी, साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर उन्हें भरोसा दिया.
     ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास परिसर 9 लोक कल्याण मार्ग में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, स्थिति काबू में