केजरीवाल का वादा, चार महीने बाद नजर नहीं आएगा एक भी डार्क स्पॉट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल ने कहा कि बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद जल्द ही 2.10 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.
मुख्यमंत्री स्ट्रीय लाइट योजना के तहत अगले चार महीने में दिल्ली के अंदर एक भी डार्क स्पॉट नजर नहीं आने का दावा किया जा रहा है.
स्ट्रीट लाइटों को लगाने का जिम्मा तीनों डिस्कॉम को सौंपी गई है. 20 से 40 वॉट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, रखरखाव की जिम्मेदारी सप्लायर कंपनियों की होगी.
सेफ्टी पीन नाम के एनजीओ ने इस काम के लिए बड़ी मेहनत की, उनसे सड़को का ऑडिट करके 7438 डॉर्क स्पॉट्स खोजे, अब 2738 रह गए हैं.