नतीजे से पहले रांची में लगे हेमंत सोरेन 'सरकार' के पोस्टर
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नतीजे का दिन है.
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से 24 जिला कार्यालयों में मतगणना जारी है.
हालांकि अभी एक भी सीट के चुनाव नतीजे नहीं आए हैं लेकिन राजधानी रांची में जेएमएम नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हेमंत सोरेन के समर्थन में पोस्टर लग गए हैं.
पोस्टर में लिखा है- 'झारखंड की पुकार है, गठबंधन की सरकार है. हेमंत अबकी बार है.'
पोस्टर किसने लगाया है ये अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन पोस्टर में महागठबंधन के तीनों सहयोगी- जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी का चुनाव सिंबल छपा है. पोस्टर के नीचे शांतनु मिश्रा का नाम लिखा है.