CAA पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं राहुल: जेपी नड्डा ने दी चुनौती

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमले का बीजेपी ने जवाब दिया है.
  • जेपी नड्डा ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि वह इस कानून के प्रावधानों पर केवल 10 पंक्तियां बोलकर दिखाएं.
  • वह बस दो लाइन उन प्रावधानों पर भी बोलकर दिखाएं जिनसे तथाकथित तौर पर देश का नुकसान हो रहा है.
  • नड्डा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश का नेतृत्व करने आए लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बुनियादी बातें तक पता नहीं हैं.
ये भी पढ़े: राजस्थान में लागू नहीं होगी CAA और NRC- सीएम गहलोत
  • नड्डा ने कहा कि देश में पिछले एक हफ्ते के दौरान हो रहे हिंसक प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहंचा है लेकिन राहुल गाँधी का कोई बयान नहीं आया.