प्रियंका गांधी ने संभाली विरोध की कमान, राजघाट पर धरना देगी कांग्रेस पार्टी
सीएए और एनआरसी को लेकर पार्टी के स्पष्ट विरोध के बावजूद कुछ वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठने के बाद महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद कमान संभाल ली है.
इस मुद्दे पर प्रियंका की लगातार सक्रियता और हस्तक्षेप के बाद तय हुआ है कि पार्टी इस मुद्दे पर धरने का कार्यक्रम 23 दिसंबर से करेगी.
कांग्रेस दोपहर दो से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण सांकेतिक धरने पर बैठेगी.
वहीं कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य जगहों पर प्रदेश अध्यक्षों की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
यूपी के दर्जनों शहरों में प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया कार्रवाई पर प्रियंका गांधी ने बयान दिया कि जनता की आवाज दबाने के लिए देश में तानाशाही का तांडव हो रहा है.