CAA Protest: जयपुर में आज शांति मार्च, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, इंटरनेट, मेट्रो और लो-फ्लोर बसें बंद

  • नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जयपुर में आज होने वाले शांति पैदल मार्च के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 
  • सुरक्षा व्यवस्था एवं ऐहतियात के तौर पर आज सुबह से लेकर रात 8 बजे तक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में इंटरनेट बंद रहेगा.
  • वहीं सुरक्षा कारणों से सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक मेट्रो ट्रेन का संचालन भी नहीं होगा. 
  • सुबह से शाम को 5 बजे तक लो-फ्लोर बसें भी बंद रहेंगी. वहीं आवश्यकतानुसार कई जगह यातायात को डाईवर्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़े: नकारा अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति जैसा कदम जरूरी- CM गहलोत
  • रैली और आस पास के क्षेत्र में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी.