असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया. हैदराबाद के दारुस्सलाम में आयोजित इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए.
ओवैसी ने लोगों से कहा कि अगर वे एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं तो अपने घर के बाहर देश का झंडा (तिरंगा) लहराएं.
इस से बीजेपी को एक संदेश जाएगा कि उन्होंने एक गलत और काला कानून बना दिया है.
ओवैसी ने इस रैली में भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और लोगों ने उनके पीछे-पीछे इसे पढ़कर दोहराया.
उन्होंने लोगों से मांग कि की यह प्रदर्शन कम से कम छह महीने चलना चाहिए. उसके लिए जरूरी है कि माहौल शांति वाला बना रहे. हमें लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करना है।