CAA: राजस्थान में लागू करवाने के लिए BJP उतरी सड़कों पर, रैली निकालकर भरी हुंकार
नागरिकता संशोधन कानून को राजस्थान में लागू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जयपुर में बीजेपी सड़कों पर उतरी.
बीजेपी ने शहीद स्मारक से पैदल मार्च निकाला और बाद में सिविल लाइन फाटक पर सभा की.
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रैली को संबोधित करते कहा कि हम देश के लिए जीते हैं कुछ लोग वोट के लिए जीते हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि या तो राज्य सरकार एक्ट लागू करें नहीं तो इनकम टैक्स और कस्टम अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी और कैंप लगाकर नागरिकता दी जाएगी.
गुलाबचंद कटारिया ने भी इस दौरान एक्ट को प्रदेश में लागू करवाने की बात कही तो वही प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि ये तो ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है.