उद्योगपतियों के समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत का तंज- मोदी है तो मंदी है

  • देश के आर्थिक हालात व बेरोजगारों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को उद्याेगपतियाें के बीच केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया.
  • बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित एमएसएमई काॅन्क्लेव में सीएम ने कहा कि 'मोदी है तो मुमकिन है के बजाए अब मोदी है तो मंदी है' हो गया है.
  • देश की इकाॅनोमी आईसीयू में है, यह बहुत चिंता की बात है.
  • सीएम ने आगे कहा- देश पर केवल दो नेता मोदी-शाह राज कर रहे हैं. लोकतंत्र खतरे में है.
ये भी पढ़े: CAA: BJP कल जयपुर में करेगी बड़ा प्रदर्शन, 10 हजार लोग होंगे शामिल !
  • सीएम ने काॅन्क्लेव में औद्योगिक विकास नीति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, सौर ऊर्जा नीति और पवन व हाईब्रिड ऊर्जा नीति को जारी किया.