गहलोत सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 1000 करोड़ की इंदिरा महिला शक्ति योजना का शुभारंभ
अशोक गहलोत ने सरकार की पहली वर्षगांठ पर महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए 1000 करोड़ की इंदिरा महिला शक्ति योजना का शुभारंभ किया है.
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. जरूरत पड़ी तो सरकार 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक बजट बढ़ा सकती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम आते ही महिलाओं के अंदर एक सकारात्मक संदेश जाता है.