जयपुर में खुला राजस्थान का पहला जनता क्लिनिक, राजधानी में 12 और जोधपुर में 3 क्लिनिक खुलेंगे
अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर के वाल्मीकि नगर में प्रदेश के पहले जनता क्लिनिक का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बीमारियों के इलाज में लोगों का बहुत पैसा खर्च होता है. गरीब लोग तो पैसे के अभाव में इलाज ही नहीं करवा पाते.
लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उनके घर के नजदीक ही मिल सकें, इसके लिए राज्य सरकार जनता क्लिनिक खोल रही है.
गहलोत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सहज उपलब्ध कराना और राजस्थान को रोग मुक्त बनाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.