निरोगी राजस्थान अभियान से प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति का होगा स्वास्थ्य परीक्षण- मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे, इस परिकल्पना के साथ हम निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत कर रहे है.
यह बात मुख्यमंत्री गहलोत ने आज अलबर्ट हाल में निरोगी राजस्थान रैली को रवाना करने से पहले कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी को स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और निशुल्क जांच योजना प्रारंभ की थी.
इस बार हमने इन दोनों योजनाओं का दायरा बढ़ाते हुए निशुल्क दवाएं और जांचों की संख्या बढ़ाई है.