राहुल के सावरकर वाले बयान पर विज ने कसा तंज

 
  • दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि  मैं राहुल सावरकर नहीं हूं, राहुल गांधी हूं। 
     
  • पलटवार करते हुए विज ने कहा- राहुल गांधी तो वीर सावरकर के बाल के बराबर भी नहीं हैं।
     
  • गृह मंत्री का कहना है कि राहुल गांधी के खानदान को सावरकर का नाम लेने की इजाजत नहीं है तो वे अपने नाम के साथ सावरकर कैसे जोड़ सकते हैं। 
यह भी पढ़ें:  सुरजेवाला ने गिनवाई हरियाणा गठबंधन सरकार की कमियाँ
  • इसी के साथ विज ने कहा कि राहुल गांधी का खुद का सरनेम चुराया हुआ है। उनके दादा का नाम फिरोज जहांगीर गैंडी था।
     
  • अनिल विज ने बयान दिया कि वीर सावरकर के बारे में ऐसी बात करने वाले को हिंदुस्तान में रहने का हक नहीं है।