Grant की रिपोर्ट तलब, Urban bodies को बताना होगा कितना मिला अनुदान और कहां किया खर्च

  • करनाल नगर निगम में औचक निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं से हैरान अनिल विज ने सभी स्थानीय निकायों से वित्तीय रिपोर्ट मांगी है.
  • सभी दस नगर निगमों, 16 नगर परिषदों व 61 नगर पालिकाओं को एक सप्ताह के भीतर बताना है कि पिछले पांच साल में उन्हें कितना अनुदान मिला था और इसमें से कितना खर्च किया गया.
  • विभिन्न मदों में शहरवासियों पर कितनी धनराशि अटकी है और इसकी वसूली के लिए क्या कदम उठाए गए.
  • सभी निकायों की स्टेटस रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ही सरकार तय करेगी कि किस निकाय को कितनी ग्रांट दी जाए और किस मद में.
यह भी पढ़ें:  खेमका के समर्थन में आए विज, बोले- खेमका ईमानदार, उनकी बात सुनी जानी चाहिए
  • विज ने करीब एक सप्ताह पहले ही सभी शहरों में विकास परियोजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट के साथ ही स्थानीय निकायों का पूरा रिकॉर्ड 15 दिन के भीतर सौंपने के निर्देश दिए थे.