जामिया के छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र

  • नागरिकता संशोधन कानून पर देश की राजधानी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
  • प्रदर्शनकारी छात्रों ने 3 बसों में आग लगा दी है. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची उन पर भी हमला.
  • नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में अमानतुल्लाह खान और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
  • प्रदर्शन कुल मिलाकर दिल्ली के ओखला, जामिया और कालिंदी कुंज वाले इलाके में हो रहा है.
  • वहीं जामिया प्रशासन ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि रविवार को हो रहे प्रदर्शन में उनके विश्वविद्यालय के छात्र शामिल नहीं है.   

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की ओर से कोई कार्रवाई नहीं आखिरकार टुटा अनशन