ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ SC में दाखिल की याचिका

  • शनिवार को AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करी.
     
  • इससे पहले शुक्रवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करी थी. 
     
  • नागरिकता कानून के खिलाफ याचिकाकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 18 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है.

    यह भी पढ़ें: घरों से निकलें और आंदोलन करें: सोनिया गांधी
     
  • इससे पहले, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी शुक्रवार को बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. 
     
  • इस याचिका में कहा गया है कि यह अधिनियम अवैध अप्रवासियों के जांच के स्थान पर इसे बढ़ावा देता है और यह राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विचित्र अवधारणा से जुड़ा हुआ है.