TMC नेता महुआ मोइत्रा SC में किया CAB को चैलेंज

  • TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने CAB की वैधता के खिलाफ SC का रुख किया है.
     
  • उन्होंने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की, जबकि CJI SA Bobde ने उसे उल्लेख करने वाले अधिकारी के पास जाने के लिए कहा है.
     
  • मोइत्रा के वकील ने पीठ को बताया कि याचिका को या तो दिन के दौरान या 16 दिसंबर को सूचीबद्ध किया जाना चाहिए.
     
  • हाल ही में, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने SC में CAB को चुनौती दी क्योंकि यह असंवैधानिक है.
     
  • आपको बता दें कि CAB पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से उत्पीड़न का सामना करने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देगा.