हैदराबाद एनकाउंटर पर केजरीवाल ने ली सरकार की क्लास!

  • हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर जहाँ जनता समेत कई नेताओं ने खुशी जाहिर की है वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है।
     
  • केजरीवाल ने कहा, “यह दिखाता है कि न्यायिक व्यवस्था पर लोगों का भरोसा खत्म हो गया है। सभी सरकारों को अपराध के ऐसे मामले में जल्द एक्शन लेना चाहिए और दोषियों को सजा देनी चाहिए।”
     
  • अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्नाव हो या हैदराबाद, रेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में भारी गुस्सा है जिस वजह से वें हैदराबाद एनकाउंटर पर अपनी खुशी जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:  PM Modi Pays Tribute to Dr. Ambedkar on his Death Anniversary
  • शुक्रवार सुबह खबर आई है कि हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के दोषियों को पुलिस ने  एनकाउंटर में मार गिराया है।
     
  • बताया गया है कि रिमांड के दौरान पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए सभी आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई थी जिस दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी।