महाराष्ट्र: विधायकों पर पैनी नजर, सुबह 5 बजे मिले भुजबल

  • महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले 3 दिनों में हुए कई हैरान करने वाले जोड़-तोड़ ने एक के बाद एक कई ट्विस्ट दिए हैं.
  • बीजेपी जहां सरकार बनाने के बाद बहुमत हासिल करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है तो विपक्षी खेमा अपने विधायकों को टूटने से बचाने में लगा हुआ है.
  • इसी क्रम में सोमवार तड़के लगभग 5 बजे राकांपा के दिग्गज नेता छगन भुजबल अपने विधायकों से मिलने होटल हयात पहुंचे.
  • छगन ने कहा- मैं यहां अपने विधायकों से मिलने आया हूं. हमारे एक या दो विधायक नहीं है बाकि हमारी संख्या पूरी है.
यह भी पढ़ेंलोकसभा में कल पेश होगा SPG संशोधन विधेयक, जानें- क्या होंगे बदलाव
  • महराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने शरद पवार की पार्टी से विधायक टूटने की संभावना जताई जा रही है. इसी वजह से पार्टी ने अपने सभी विधायकों को एक ही होटल में ठहराया है.