मोदी सरकार ने MP के लिए जारी की 1000 करोड़ की राशि, CM कमलनाथ ने जताया आभार

  • मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूबे में विगत दिनों अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एक हजार करोड़ रुपए की राहत राशि दिए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शेष 5621.28 करोड़ की राशि भी अविलम्ब जारी की जाए.
     
  •  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है, लिहाजा उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे तत्काल शेष राहत राशि जारी करें.
     
  • बता दें कि अति-वृष्टि से हुए नुकसान के लिए कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार से 6621.28 करोड़ मांगे थे.
     
  • कमलनाथ ने कहा कि अन्य राज्यों के समान ही केन्द्र सरकार मध्य प्रदेश की जनता के प्रति भी उदारता दिखाए.
     
  •  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में विगत दिनों हुई अति-वृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की वजह से वे नगदी की समस्या का सामना कर रहे हैं.

     यह भी पढ़ें: अधिकतम आयु सीमा में बदलाव कर बेरोजगारी दूर करेगी कमलनाथ सरकार