यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को मिली धमकी

  • यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ प्रभात कुमार और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रुबी सिंह को फोन पर धमकी दिए  जाने का मामला सामने आया है.
     
  • दिलचस्प बात ये है कि यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ प्रभात कुमार और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रुबी सिंह को एक ही फोन नम्बर से धमकी और गालियां दी गईं है.
     
  • वहीं इस मामले में यूपीपीएससी चेयरमैन की शिकायत पर पुलिस ने सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 
     
  • गौरतलब है कि अनजान नंबर से लगातार आ रही कॉल रिसीव न किए जाने पर आपत्तिजनक मैसेज भेजकर धमकी दी गई है.

    यह भी पढ़ें:  बात नहीं काम करे सरकार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
     
  • एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मुताबिक फोन कॉल और मैसेज करने वाला व्यक्ति फिलहाल फोन नहीं उठा रहा है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी का नाम शाकिर अली है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.