महाराष्ट्र में BJP-NCP सरकार पर कांग्रेस के मंत्री की भड़ास, कहा- खतरे में लोकतंत्र

  • आज सुबह भारतीय जनता पार्टी और एनसीपी की सरकार के गठन पर परिवहन मंत्री ने जमकर भड़ास निकाली है. 
  • परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आश्चर्य जाहिर करते हुए इसके पीछे बीजेपी के केंद्र सरकार के दखल की बात कही. 
  • उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात तक शिवसेना, कांग्रेस और एनसपी के बीच आम सहमति बन चुकी थी और अचानक बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. 
  • उन्होंने इसके पीछे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी बीजेपी समर्थक होने के आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें:- पूर्व CM वसुंधरा राजे भी मोदी सरकार से नहीं ले सकी थी बकाया सीएसटी की धनराशि
  • उन्होंने कहा कि जिस तरह से जल्दबाजी में ये सब हुआ है इसके पीछे बीजेपी ने किसी तरह का दबाव बनाया होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है.