केंद्र सरकार केसर क्रांति से बदलेगी कश्मीरियों की किस्मत, बनाई विशेष रणनीति

  • केंद्र सरकार केसर क्रांति के बूते कश्मीर के किसानों की किस्मत बदलने में जुटी है.
  • साथ ही सैफरॉन मिशन के बूते अगले कुछ वर्षों में केसर का उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य है.
  • इस बार मौसम की वजह से केसर की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है.
  • आतंकवाद प्रभावित इस क्षेत्र में केंद्र सरकार केसर के बूते किसानों का बेहतर भविष्य बनाने में जुटी है.
Also ReadYashwant Sinha Announces Plan To Visit Kashmir This Month
  • प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद स्पाइसेज बोर्ड ने जम्मू कश्मीर सरकार के साथ मिलकर केसर निर्यात एवं विकास एजेंसी का गठन किया और राज्य का बागवानी विभाग भी सक्रिय हुआ.