बात नहीं काम करे सरकार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी में जमगलराज आज भी कायम है। 
     
  • लल्लू का कहना है कि जिस शहर से मुख्यमंत्री आते हैं वही शहर सुरक्षित नहीं है तो पूरा प्रदेश कैसे सुरक्षित होगा।
     
  • कानपुर पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने छात्रसंघ के नेताओं के साथ बैठक कर कहा, “बिना नौजवानों के कोई जंग नहीं जीती जा सकती है। युवा पीढ़ी ही बदलाव की क्रांति ला सकती है।”
यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को दी करोड़ों की सौगात
  • साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “योगी केवल बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन काम नहीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदूषण के पैमाने पर कानपुर दूसरे नम्बर पर है।”
     
  • वहीं प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू के मामलों पर भी अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार को घेरा।