महाराष्ट्र में सरकार की गुत्थी सुलझी, ये होगा फॉर्मूला

  • महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के ऐलान के करीब एक महीने बाद नई सरकार की तस्वीर अब करीब-करीब साफ हो चुकी है.
  • एनसीपी और कांग्रेस के बीच पिछले 2 दिनों तक चले मंथन के बाद शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर सहमति बन चुकी है.
  • सूत्रों के मुताबिक, सूबे में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा. इसके अलावा 2 डेप्युटी सीएम होंगे जो एनसीपी और कांग्रेस से होंगे.
  • हालांकि एनसीपी का जोर रोटेशनल सीएम पर है यानी पार्टी शिवसेना के बाद ढाई साल तक अपना मुख्यमंत्री चाहती है.
ये भी पढ़ें-  SPG सुरक्षा हटाए जाने पर बोलीं प्रियंका गांधी, ‘राजनीति है…होती रहेगी’
  • स्पीकर पद कांग्रेस के पास जा सकता है लेकिन एनसीपी की भी इस पद पर नजर है सब कुछ सही रहा तो सोमवार को महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो सकता है.